शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tanushree dutta made a shocking prediction about bollywood
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (17:44 IST)

तनुश्री दत्ता की भविष्यवाणी, अगले साल दिवालिया होगा बॉलीवुड

तनुश्री दत्ता की भविष्यवाणी, अगले साल दिवालिया होगा बॉलीवुड | tanushree dutta made a shocking prediction about bollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता फिल्मों में भले ही अब कम नजर आती हो, लेकिन वह कॉन्ट्रोवर्सी के चलते छाई रहती हैं। तनुश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने बेबाक विचार फैंस के साथ शेयर करती हैं। वह लगातार बॉलीवुड के खिलाफ बोलती नजर आती हैं। 

 
अब तनुश्री ने बॉलीवुड को लेकर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने भविष्यवाणी की है कि बॉलीवुड के कई कलाकार अगले साल तक दिवालिया हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी भविष्यवाणी है कि 31 दिसंबर 2022 तक फाइनेंसर्स बॉलीवुड फिल्मों और प्रोजेक्ट की फंडिंग करना बंद कर देंगे। साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकार अप्रैल 2023 तक दिवालिया हो जाएंगे। दिलाविया हुए लोगों की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे।
 
Photo - Instagram
उन्होंने आगे लिखा, ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को भी काफी कम दर्शक मिलेंगे। लोग अब दुनियाभर के कंटेंट ज्यादा देखेंगे, जो हिंदी या दूसरी क्षेत्रीय भाषा में डब किए गए हैं। साउथ की फिल्में भी कुछ लोग देखेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा संघर्ष करना होगा। 
 
तनुश्री ने लिखा, साउथ के सितारे बैकलैश के डर से बॉलीवुड छोड़ देंगे। लोग बॉलीवुड ओर इसके कलाकारों के खिलाफ हो जाएंगे। मैंने ये सब जो भी कहा और लिखा है उसे याद रखना, जब ऐसा समय आएगा।
 
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर भुचाल ला दिया था। इसके बाद कई एक्ट्‍रेस ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था। तनुश्री भारती की मीटू मूवमेंट का चेहरा थीं। 
 
ये भी पढ़ें
उदयपुर शहर का इतिहास, संस्कृति और खानपान, 10 देखने लायक जगहें