मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. केके परफॉर्मेंस के दौरान गर्मी से थे परेशान, एसी नहीं चलने से बार-बार पोंछ रहे थे पसीना (देखिए वीडियो)
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (12:54 IST)

केके परफॉर्मेंस के दौरान गर्मी से थे परेशान, एसी नहीं चलने से बार-बार पोंछ रहे थे पसीना (देखिए वीडियो)

KKPassesAway
केके कोलकाता के नज़रूल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। यहां बहुत ज्यादा भीड़ थी। हॉल की क्षमता से दोगुना लोग मौजूद थे। यह बंद ऑडोटोरियम है। इतने सारे लोग और तेज लाइट्स के कारण बहुत ज्यादा गर्मी हो रही थी। बताया जा रहा है कि एसी भी काम नहीं कर रहा था। जिससे सभी पसीने से तर-बतर रहो रहे थे। 
 
एक वीडियो वायरल हो रहा है जो केके के एक फैन ने बनाया है। इसमें केके गर्मी के कारण थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं। वे बार-बार पसीना पोंछ रहे हैं। पानी पी रहे हैं। किसी से बात करते समय वे छत की ओर देख कुछ इशारा भी कर रहे हैं। संभवत: वे बता रहे थे कि एसी काम नहीं कर रहा है। 
 
ये भी संभव है कि केके की गर्मी के कारण हालत खराब हो गई हो और इस वजह से तबियत बिगड़ी हो। इस आयोजन और वहां के हालात को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
केके के बारे में 11 रोचक जानकारियां: 6 महीने तक की थी मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव की नौकरी