सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. KK death and his last instagram post
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (12:54 IST)

केके ने की थी अपनी मौत के 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट

केके ने की थी अपनी मौत के 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट | KK death and his last instagram post
सिंगर केके की मौत ने संगीत प्रेमियों को झकझोर दिया। मात्र 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। कोलकाता में उन्होंने एक शो किया जिसके दौरान उनकी तबियत बिगड़ी। वापस होटल पहुंचे और वहां सीढि़यों से गिर पड़े। तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। 
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केके 'हम रहे या ना रहे' गा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी मौत से कुछ घंटे पहले का का है। 
 
जहां तक इंस्टाग्राम का सवाल है तो केके ने अपनी आखिरी पोस्ट मौत के 9 घंटे पहले की थी जिसमें उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा- Pulsating gig tonight at Nazrul Mancha. Vivekananda College !! Love you all  
 
साथ ही उन्होंने दो फोटो पोस्ट किए जिसमें वे दर्शकों के सामने परफॉर्म कर रहे हैं। एक फोटो में वे गा रहे हैं और दूसरे में बांहें फैलाए खड़े हैं। 
 
किसे पता था कि यह केके की आखिरी पोस्ट होगी। न सुनने वालों को और न सुनाने वालों को।