मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani film indoo ki jawani teaser released
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (16:21 IST)

फिल्म 'इंदु की जवानी' का टीजर रिलीज, डेट पर जाने को तैयार कियारा आडवाणी

Indoo Ki Jawani
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'इंदु की जवानी' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में कियारा आडवाणी के अपोजिट आदित्य सील मुख्य भूमिका में होंगे।

 
फिल्म 'इंदु की जवानी' के निर्देशक बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई और फिल्म को लेकर निर्माता 16 सितंबर को बड़ी घोषणा करने वाले हैं।
 
फिल्म के टीजर में दिख रहा है कि कियारा गाजियाबाद की एक लड़की इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड लग रही है।
कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस पिंक सूट में बैठी हैं और डेटिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की बात कर रही हैं।
 
टीजर में कियारा आडवाणी कह रही हैं- 'मेरा नाम इंदु गुप्ता है और मैं गाजियाबाद से हूं। मुझे न कुछ एक्साइटिंग करने का मन कर रहा था, तो मैंने न, किसी को बताना नहीं, मैंने न डेटिंग एप पर खुद ही अपना डेट फिक्स कर लिया, मेरे सारे फ्रेंड पूछ रहे थे डेट कब डेट कब है, तो रूको..राइट स्वैप करके दिखाती हूं। उसके बाद 16 सितंबर इट्स अ डेट लिखा हुआ है और फिर अंत में टीम सरप्राइज 'इंदु की जवानी' लिखा होता है।
 
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं तो टाइम से आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना! इंदू से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा! #IndooKiJawani।' 
 
फिल्म इंदु की जवानी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. पहले फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इस फिल्म से बंगाली राइटर-फिल्ममेकर अबीर सेनगुप्ता बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म का निर्माण टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी इमरान हाशमी की फिल्म ‘हरामी’