• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kendall Jenner came to India to participate in photo shoot with Sushant Singh Rajput
Written By

सुशांत सिंह राजपूत के लिए कैंडल जेनर भारत आईं

सुशांत सिंह राजपूत के लिए कैंडल जेनर भारत आईं - Kendall Jenner came to India to participate in photo shoot with Sushant   Singh Rajput
अंतर्राष्ट्रीय सेलेब्रिटी और मॉडल कैंडल जेनर को हाल ही में जयपुर के एयरपोर्ट पर देखा गया। 18-साल की कैंडल रैंप पर शेनेल, गिवेची और मार्क जैकब्स जैसे ब्रांड के लिए चल चुकी हैं। माना जा रहा है कि कैंडल जयपुर में वोग मैग्जीन के लिए शूट करने आई थीं, और इससे भी खास खबर यह है कि सुशांत सिंह राजपूत इस शूट का हिस्सा थे! 
शूटिंग खूबसूरत समोद पैलेस में हुई और फोटोग्राफर थे विश्वप्रसिद्ध मारियो टेस्टीनो। शूटिंग छुपाकर हुई परंतु फिर भी कैंडल जेनर के फैंस को खबर लग ही गई। कैंडल ने खुद ही अपने फैंस के लिए एक या दो सैल्फी पोस्ट की। ट्विटर पर यह फोटो जमकर शेयर किए गए। 
 
किम कारदेशियां की बहन कैंडल के 73.8 मिलियन फोलोअर सिर्फ इंस्टाग्राम पर हैं। उनकी स्टाइल से दुनियाभर में लोग प्रभावित हैं और उनके हर कदम पर नजर रखते हैं।