शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kbc 13 contestant asked amitabh bachchan a question about jaya bachchan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (12:12 IST)

KBC 13 : कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन को लेकर मजेदार सवाल, बिग बी बोले- इसी वक्त वापस जाइए

KBC 13 : कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन को लेकर मजेदार सवाल, बिग बी बोले- इसी वक्त वापस जाइए - kbc 13 contestant asked amitabh bachchan a question about jaya bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। गेम के दौरान अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से मजेदार बातचीत भी करते हैं। कई बार कंटेस्टेंट उनसे पर्सनल सवाल पूछते हैं। 

 
हाल ही में एक ऐसा कंटेस्टेंट शो में आया जिसकी बात सुनकर बिग बी भी हैरान रह गए। अमिताभ ने ये तक कह दिया कि अरे मैं आपके सवालों के और जवाब नहीं दे सकता, आप जाइए। दरअसल, शो के स्पेशल वीक में बच्चों और यंग एडल्ट्स को बुलाया गया था।
 
इसी बीच एक कंटेस्टेंट आया जिसका नाम आराध्य गुप्ता था। आराध्य ने बताया कि वह बड़े होकर टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनका इंटरव्यू लेने की परमिशन मांगी। इस पर कंटेस्टेंट की इच्छा पूरी करते हुए बिग बी ने उन्हें इसकी परमिशन भी दे दी।
 
इसके बाद कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने सवालों का पिटारा ही खोल दिया। इस दौरान अराध्य ने एक बेहद मजेदार सवाल पूछा कि आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, इसलिए घर पर, जब जया आंटी कहती हैं 'एलेक्सा स्विच ऑन द एसी', क्या एलेक्सा जवाब देती है या आप 'हां, मैम' कहते हैं?
 
यह सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं और वहां मौजूद सभी दर्शक हंसने लगते हैं। इसके बाद बिग बी कहते हैं, मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाहता हूं। आप कृप्या मेरे घर छोड़कर इसी वक्त वापस जाइए। यार तुम तो कमाल के सवाल पूछ रहे हो। 
 
बिग बी आगे जवाब देते हैं, घर में एलेक्सा एसी से कनेक्टेड नहीं है. हम उसे मैनुअली रूप से इस्तेमाल करते हैं तो घर में ऐसा मोमेंट आना मुमकिन नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना : मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग हंसा देगा आपको