शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday sushmita sen and 15 year younger boyfriend rohman shawl love story
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (11:07 IST)

इस तरह शुरू हुई थी सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी यह बात

इस तरह शुरू हुई थी सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी यह बात - happy birthday sushmita sen and 15 year younger boyfriend rohman shawl love story
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सुष्‍मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा सुष्मिता अपनी लव लाइव को लेकर भी छाई रहती हैं।

 
सुष्मिता इन दिनों अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। सुष्मिता और रोहमन की लव स्टोरी एक मैसेज से शुरू हुई थी। कुछ समय पहले सुष्मिता ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा था, मैंने अभी तक कोई चेहरा इसमें नहीं लगाया है, इसलिए यह फोटो मेरी सोच, प्यार, दोस्ती, इज्जत, रोमांस, कम्पैनियन और बकेटलिस्ट के लिए परफेक्ट है।
 
इस तस्वीर और रोहमन शॉल संग रोमांस को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा था कि कुछ चीजें अच्छे के लिए होती हैं। वह आपको जिंदगी में आगे बढ़ने और ग्रो करने में मदद करती हैं।
 
दरअसल, सुष्मिता सेन की मुलाकात रोहमन शॉल से इंस्टाग्राम मैसेज द्वारा हुई थी। गलती से इंस्टाग्राम मैसेज पर क्लिक हुआ जो रोहमन शॉल का था। उन्होंने सुष्मिता के लिए खूबसूरत लाइन्स लिखी हुई थीं। तब पहली बार सुष्मिता और रोहमन की पहली बातचीत थी।
 
सुष्मिता ने कहा था, मैं वह रोमांटिक महिला नहीं हूं जो पुरुष से खुद को पूरा करने में विश्वास रखती हो। मुझे ये चाहिए वो चाहिए, नहीं, मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि मैं सोचती हूं कि दो पीस मिलकर रोमांस बनाते हैं। आधा और आधा, ऐसे रोमांस नहीं बनता है।
 
उन्होंने कहा था, मैं कहीं न कहीं ये जानती थी कि मुझे जिदंगी का सबसे खूबसूरत रोमांस मिलेगा। मैं अक्सर चीजों को लेकर कोई कंडिशन नहीं रखती, क्योंकि मुझे भरोसा है कि चीजें सही वक्त पर होती हैं। ये आपको ग्रो करने में मदद करती हैं और फिर चली जाती हैं। यही लाइफ का हिस्सा है। 
 
कुछ चीजें आप चाहते हैं कि आपके पास रहें और आपके साथ बढ़ें। तो उस समय जब रोहमन शॉल मेरी जिंदगी में आए तो मुझे लगा, चलो आने दो, आने दो, यही वक्त है इन चीजों को एक्सपीरियंस करने का। उस समय मुझे नहीं पता था कि ये सारी चीजें होगी। 
 
सुष्मिता ने कहा था, मुझे नहीं पता था कि 15 साल उम्र में कम होने के बावजूद वह उतना सहनशील और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे। खालीपन मेरे लिए काम नहीं करता, जब तक उसमें गहराई न हो। वह खूबसूरत होनी चाहिए। मैं, वह, मेरे बच्चे, हम एक टीम हैं।
 
बता दें कि रोहमन शॉल की सुष्‍मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। वे अक्सर बेटियों के साथ भी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।
 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम करती थीं तारा सुतारिया, 7 साल की उम्र से गा रहीं गाना