मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif share her hot photo in sportswear signed as reeboks new brand ambassador
Written By

स्पोर्ट्स वियर पहन कैटरीना कैफ ने शेयर की हॉट फोटो, बनी ब्रांड एम्बेसेडर

स्पोर्ट्स वियर पहन कैटरीना कैफ ने शेयर की हॉट फोटो, बनी ब्रांड एम्बेसेडर - katrina kaif share her hot photo in sportswear signed as reeboks new brand ambassador
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में फिल्म भारत में नजर आई थीं। कैटरीना अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में कैटरीना ने स्पोट्स वियर पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं।


इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है। कैटरीना ने बताया कि वो अब मशहूर ब्रैंड रीबॉक की जुड़ गईं हैं और उसकी ब्रांड एम्बेसेडर बन गईं हैं।

तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, मैं रीबॉक के साथ जुड़ने पर उत्साहित और गौरवान्वित हूं। यह ब्रांड परिवर्तन लाकर हर किसी को अपनी प्रतिभा निखारने में समर्थ बनाता है। फिटनेस प्रेमी होने के चलते रीबॉक न केवल मुझे प्रोत्साहन देता है, बल्कि मुझे फिट होने की आवश्यकता का समर्थन करने के लिए एक मंच भी देता है। 
 
कैटरीना ने लिखा, इससे मुझे फिट रहने की जरूरत को एंडोर्स करने का एक मंच भी मिलता है। मैं रीबॉक के उत्पादों की बड़ी प्रशंसक हूं। ये उत्पाद स्टाइल, क्वालिटी इनोवेशन एवं कम्फर्ट के मामले में बहुत उत्तम हैं।

रीबॉक इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि मुझे रीबॉक परिवार में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। रीबॉक पर हमारा विश्वास है कि फिटनेस एवं गतिविधि द्वारा लोग ज्यादा चुस्त बनते हैं और हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम लोगों को ज्यादा चुस्त जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दें। कैटरीना एक फिटनेस उत्साही है और ब्रांड के लिए एक आदर्श फिट है।
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो कैटरीना कैफ जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा के फेमस गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को रीक्रिएट किया जाएगा जिसमें अक्षय और कैटरीना नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को आखिरकार मिली तारीफ