बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. judgemental hai kya director prakash kovelamudi is happy to work with kangana ranaut
Written By

कंगना रनौट को आखिरकार मिली तारीफ

कंगना रनौट को आखिरकार मिली तारीफ - judgemental hai kya director prakash kovelamudi is happy to work with kangana ranaut
फिल्मकार प्रकाश कोवेलामुदी का कहना है कि उन्हें कंगना रनौट के साथ 'जजमेंटल है क्या' में काम करके काफी मजा आया। फिल्म के निर्देशक कोवेलामुदी ने मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों कंगना और राजकुमार राव को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।


तेलुगु फिल्म उद्योग का जाना-पहचाना नाम प्रकाश कोवेलामुदी जजमेंटल है क्या के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। एकता कपूर और शैलेश आर सिंह फिल्म के निर्माता हैं। प्रकाश ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस थ्रिलर फिल्म पर काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक ने कहा कि उन्हें अपने कलाकारों और अपनी टीम के साथ रचनात्मक चर्चा करना पसंद है क्योंकि फिल्म निर्माण एक सहयोगात्मक प्रक्रिया है।
 
प्रकाश ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे इस अद्भुत फिल्म को बनाने में मदद की। बॉलीवुड में कदम रखना शानदार रहा। मुझे अपने निर्माता, लेखक, तकनीकी टीम से बहुत अधिक समर्थन मिला और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे कलाकार कंगना और राजकुमार बेहतरीन रहे।
 
फिल्म में कंगना और राजकुमार के अलावा जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर और सतीश कौशिक भी हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'मेंटल है क्या' था, लेकिन इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के सदस्यों द्वारा इस नाम को लेकर आपत्ति जताए जाने के बाद फिल्म के निर्माता ने इसे बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
क्या नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं मिजान जाफरी? एक्टर ने बताया सच