गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Fitoor
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जनवरी 2015 (11:21 IST)

कैटरीना से मिलने के लिए रणबीर को मना किया

कैटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ में इन दिनों जम कर रोमांस चल रहा है और वक्त साथ बिताने के लिए दोनों कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। यदि कैटरीना शूटिंग कर रही हों और रणबीर फ्री हो तो वे कैटरीना की फिल्म के सेट पर पहुंच जाते हैं। इससे कैटरीना को लेकर 'फितूर' नामक फिल्म बना रहे अभिषेक कपूर खासे परेशान हैं। वे तेजी से फिल्म बना रहे हैं ताकि तय रिलीज डेट पर फिल्म प्रदर्शित कर सके, लेकिन रणबीर-कैटरीना का रोमांस उनके काम में बाधा डाल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना से मिलने रणबीर आ जाते हैं तो कैट का ध्यान भटक जाता है। 
फितूर का अगला शेड्यूल कश्मीर में शुरू होने वाला है और अभिषेक ने रणबीर को संकेत दे दिए हैं कि वे कश्मीर ना आए क्योंकि इससे काम में बाधा पड़ेगी। गौरतलब है कि फितूर में कैटरीना और आदित्य राय कपूर हैं। रणबीर यदि कश्मीर पहुंच गए तो सारा वक्त वे कैटरीना के साथ ही गुजारेंगे, ये सोच अभिषेक ने रणबीर को कैटरीना से मिलने के लिए मना कर दिया है।