ससुराल गेंदा फूल गाने पर कैटरीना कैफ का धमाकेदार डांस, देखिए वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कैटरीना की अपने ससुरालवालों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। हाल ही में कैटरीना ने अपनी सास के साथ महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र डुबकी भी लगाई थी।
वहीं अब कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपनी एक फ्रैंड की शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। कैटरीना ने सभी गेस्ट की मौजूदगी में शानदार डांस परफॉर्मेंस दी।
वीडियो में कैटरीना कैफ ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस प्री-वेडिंग इवेंट में कैटरीना के साथ उनके पति विक्की कौशल और देवर सनी कौशल भी शामिल हुए।
एक्ट्रेस के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ कैटरीना एक अच्छी डांसर भी है।' कई यूजर्स कैटरीना को परफेक्ट बहू बता रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आई थीं। कैटरीना ने फिलहाल अपनी कोई अपकमिंग मूवी अनाउंस नहीं की है।