मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasautii zindagii kay actress erica fernandes hot photos in black swimsuit
Written By

स्विमिंग सूट पहन पूल में उतरीं कसौटी जिंदगी की प्रेरणा, हॉट अदाओं से ढाया कहर

स्विमिंग सूट पहन पूल में उतरीं कसौटी जिंदगी की प्रेरणा, हॉट अदाओं से ढाया कहर - kasautii zindagii kay actress erica fernandes hot photos in black swimsuit
Photo : Instagram
टीवी शो शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नां‍डीस सुर्खियों में आ गई हैं। शो में सूट या साड़ी में नजर आने वाली एरिका सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचा रही हैं।
 
Photo : Instagram
एरिका ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्‍लैक कलर का स्विमसूट पहनपूल में अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
Photo : Instagram
एरिका बेहद हॉट लग रही हैं और उनका स्मोकी आईज़ लुक उन्हें और भी हॉट लुक दे रहा है।
Photo : Instagram
एरिका की इन तस्‍वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस उनकी तारीफ में कमेंट भी कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा- यहां हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और तुम आग लगा रही हो।
Photo : Instagram
एरिका ने टीवी की दुनिया में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से कदम रखा था। वह प्रेरणा के किरदार में घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं।
Photo : Instagram
टीवी शो के अलावा एरिका फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है। वह 2014 में हिंदी फिल्म 'बब्लू हैपी है' में भी दिखीं थी।
ये भी पढ़ें
'कुछ कुछ होता है' के रीमेक में इन स्टार्स को लेना चाहते हैं करण जौहर