बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan wrap up film chandu champion shooting
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (10:53 IST)

कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग खत्म, कार्तिक आर्यन का दिखेगा एकदम अलग अवतार

फिल्म कार्तिक आर्यन को सिल्वर स्क्रीन पर पहले कभी न देखे गए अवतार को पेश करेगी

kartik aaryan wrap up film chandu champion shooting - kartik aaryan wrap up film chandu champion shooting
Film Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने पेश किया है। इस मोस्टअवेटेड फिल्म की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है। इसके अलावा फिल्म में कार्तिक आर्यन का चौंकाने वाला बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म का आकर्षक हिस्सा है।
 
'चंदू चैंपियन' फिल्म में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम हैं - साजिद नाडियाडवाला, कबीर खान, और कार्तिक आर्यन साथ आए हैं, इनका साथ आना दर्शकों के उत्साह को एक अलग लेवल पर लेकर जा रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल की सबसे बेसबरी से इंतज़ार की जाने वाली फिल्म है, और अब उसने अपनी शूटिंग को ख़त्म कर लिया है।
 
इसके अलावा, फिल्म कार्तिक आर्यन को सिल्वर स्क्रीन पर पहले कभी न देखे गए अवतार को पेश करेगी और उनका चौंकाने वाला बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दर्शकों को हैरान करने की गारंटी देता है। तो है न यह फिल्म में दर्शकों के लिए देखने लायक एक जबरदस्त आकर्षण।
 
कार्तिक और कबीर के पहले कोलैबोरेशन को दर्ज करते हुए, ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के साथ सत्यप्रेम की कथा की ब्लॉकबस्टर के बाद एक्टर की दूसरी फिल्म है। तीनो एक दिलचस्प सच्चाई पर आधारित कहानी के साथ जुड़ रहे हैं, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को अपनी जबरदस्त रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
जॉन सीना ने की हेनरी की तारीफ, बोले- आर्गाइल में बहुत शिष्टता, करिश्मा और प्रोफेशनलिज्म