• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surbhi chandna asked for free wedding outfits designer ayush kejriwal slams actress
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (18:21 IST)

टीवी एक्ट्रेस ने फ्री में मांगे वेडिंग आउटफिट्स, डिजाइनर ने लगाई क्लास

डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके सेलेब्स के फ्री में आउटफिट मांगने पर नाराजगी जाहिर की

surbhi chandna asked for free wedding outfits designer ayush kejriwal slams actress - surbhi chandna asked for free wedding outfits designer ayush kejriwal slams actress
Surbhi Chandna Wedding: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदाना जल्द ही दुल्हन बनने जा रही है। सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग 2 मार्च में राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लेंगी। सभी की निगाहें एकट्रेस की इस शादी पर टिकी हुई है। इसी बीच एक फैशन डिजाइनर ने सुरभि पर फ्री में वेडिंग आउटफिट्स मांगने का आरोप लगाया है।
 
आयुष केजरीवाल नाम के डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके सुरभि और उनकी स्टाइलिस्ट की क्लास लगाई है। आयुष ने सु‍रभि की स्टाइलिस्ट के मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि सेलेब्स को इन्हें मुफ्त में नहीं मांगना चाहिए क्योंकि इसके पीछे बहुत मेहनत लगती है।
 
आयुष ने कहा, अगर कोई जयपुर में शादी की मेजबानी कर सकता है, तो मैं मान रहा हूं कि वे इसके लिए पैसे खर्च किए होंगे। ना कि फ्री में शादी होगी। तो‍ फिर वो पैसे खर्च करके कपड़े क्यों नहीं खरीद सकते। मैं मशहूर हस्तियों के बजाय अपने कपड़े आप जैसे भुगतान करने वाले ग्राहकों को दूं, ताकि वो मुझे ईमानदारी से इसकी पेमेंट दें। 
 
उन्होंने कहा, मैं कपड़े बनाने के लिए काफी मेहनत करता हूं। इसलिए मैं किसी को इसे फ्री में नहीं दूंगा। अगर मेरा बिजनेस नहीं भी चलेगा, तो भी मुझे परवाह नहीं है। मुझे परवाह नहीं है अगर मैं ब्लैकलिस्टेड हो जाऊं, मैं इसे मुफ्त में नहीं दूंगा। हम बहुत मेहनत करते हैं और मुझे अपने हिस्से का पैसा चाहिए। 
 
आयुष ने कहा, मैं निश्चित रूप से उन मशहूर हस्तियों को अपने कपड़े नहीं दूंगा जो उन्हें पहनते हैं, इसलिए नहीं कि उन्हें वे पसंद हैं बल्कि इसलिए कि वे मुफ़्त में उपलब्ध हैं। मैं मेहनत करके कपड़ों से पैसे कमाना चाहता हूं। 
 
बता दें कि सुरभि चंदना नागिन, इश्कबाज़, कुबूल है, संजीवनी और कई अन्य शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की घोषणा की। 
 
ये भी पढ़ें
Fighter hit or flop: फाइटर के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के 5 कारण, रितिक-दीपिका का क्यों नहीं चला जादू