सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer rahat fateh ali khan apologises to fans for beating his servant
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (15:16 IST)

पिटाई वीडियो पर राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी, बोले- ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए...

सिंगर ने पिटाई का ‍वीडियो वायरल होने के बाद इसे 'उस्ताद और शागिर्द के बीच का आपसी मामला' बताया था

Rahat Fateh Ali Khan apologized
Rahat Fateh Ali Khan : पाकिस्तान के फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान बीते दिनों अपने हिंसक बर्ताव की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। राहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थश, जिसमें वह अपन नौकर को एक बोतल गायब होने पर जूते से पीटते नजर आ रहे थे। 
 
वीडियो के वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने अपनी सफाई देते हुए इसे एक 'उस्ताद और शागिर्द के बीच का आपसी मामला' बताया था। लेकिन राहत की यह सफाई लोगों को हजम नहीं हुई और उनकी जमकर आलोचना करने लगे। 
 
अब राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो मैसेज शेयर करके बिना किसी शर्त अपने फैंस से माफी मांगी है। फरिदून शहरयान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहत फतेह अली खान का वीडियो शेयर किया है। राहत कहते हैं, मैंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि अपने एक छात्र को डांटा और मारा था।
 
लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत माफ़ी मांग ली थी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले वीडियो में वह जिस बोतल के बारे में बात कर रहे थे वह वास्तव में पवित्र जल की एक बोतल थी, जो उन्हें एक धार्मिक मौलवी से मिली थी। 
 
राहत फतेह अली खान ने कहा, सच मैंने खुद स्वीकार किया है। वो मेरा शागिर्द था, मैंने उसको डांटा है, पीटा है और उसके बदले मैंने उससे माफ़ी भी मांगी है और ये भी बात सच है, लोग मजाक कर रहे हैं, ये बात सच है कि वो मेरे पीर-ओ-मुर्शिद का पानी था, जो उसके पास पड़ा था। 
 
उन्होंने कहा, उस चीज़ की डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं थी, वो मेरा और मेरे पीर साहब का एक आध्यात्मिक मामला है। वो मेरे लिए बहुत बड़ी चीज़ थी। जो इंसान इस सारी निगेटिव मुहिम के पीछे था, मैं उसको एक जवाब देना चाहता हूं, 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, जो होता है मंजूर-ए-खुदा होता है'।
 
राहत ने कहा, वह खुद को अपने छात्रों के लिए पिता तुल्य मानते हैं, जिसमें नावेद भी शामिल है, जो नुसरत फतेह अली खान और उनके परिवार के साथ अपने पिता के लंबे समय के संबंधों के कारण विशेष रूप से उनके करीब है। राहत ने नावेद के पिता और बेटियों की भी ऐसे देखभाल की है जैसे वे उनके अपने परिवार के सदस्य हों। 
 
उन्होंने कहा, मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए। सबसे पहले मैं अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह ताला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के 20 मिलियन डॉलर के घर में आई सीलन, बेचने वाले पर दायर किया मुकदमा