शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan watched ekta kapoors famous serial kumkum bhagya
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (11:30 IST)

क्वारंटीन में एकता कपूर का यह टीवी सीरियल देख ठीक हो रहे कार्तिक आर्यन

क्वारंटीन में एकता कपूर का यह टीवी सीरियल देख ठीक हो रहे कार्तिक आर्यन - kartik aaryan watched ekta kapoors famous serial kumkum bhagya
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इसके बाद एक्टर ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। क्वारंटीन में रहते हुए कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। अब कार्तिक ने खुलासा किया है कि वह एकता कपूर का एक सीरियल देखकर ठीक हो रहे हैं।

 
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि वह इन दिनों अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा स्टारर पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' देख रहे हैं। इस बात को कार्तिक ने टीवी की क्वीन एकता कपूर के साथ बातचीत के दौरान बताया है।
 
असल में कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह उल्टे खड़े नजर आ रहे थे। तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'कोविड होने के बाद से सब उल्टा दिख रहा है। गुड मॉर्निंग।' कार्तिक के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने कमेंट किया, 'बहुत जल्दी ठीक हो जाओ।'
 
इस पर कार्तिक आर्यन ने एकता के कमेंट का मजेदार जवाब दे डाला। कार्तिक ने लिखा, 'घर बैठे कुमकुम भाग्य देख रहा हूं और ठीक हो रहा हूं।'
 
बता दें कि कार्तिक 22 मार्च कोरोना संक्रमित हुए थे। वह फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी हैं। इससे दो दिन पहले कार्तिक लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ रैंप वॉक करते भी दिखे थे।
ये भी पढ़ें
भयंकर है चुटकुला : मेरी पत्नी को गोली लग गई, उसकी मौत हो गई