शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan receives first dose of covid 19 vaccine with family
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (20:15 IST)

अमिताभ बच्चन ने परिवार संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- सब ठीक है...

अमिताभ बच्चन ने परिवार संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- सब ठीक है... - amitabh bachchan receives first dose of covid 19 vaccine with family
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का काम भी तेज हो गया है। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी फैंस के बीच शेयर की है।

 
अमिताभ बच्चन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए एक ब्लॉग लिखा है। अमिताभ ने लिखा है कि न केवल उन्हें बल्कि उनके पूरे परिवार को वैक्सीन लग गई है। केवल बेटा अभिषेक बच्चन बचा हुआ है क्योंकि वह फिलहाल मुंबई में नहीं है। 
 
उन्होंने लिखा, टीकाकरण हुआ.. सब ठीक है.. कल परिवार और कर्मचारियों के लिए कोविड का परीक्षण किया था.. परिणाम आज आए.. सभी अच्छे हैं, सभी नकारात्मक.. इसलिए टीका लगाया है.. अभिषेक को छोड़कर सभी परिवार के लोगों का टीकाकरण हो गया है।
 
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने वैक्सीन का डोज लेते हुए की एक तस्वीर भी फैंस के लिए शेयर की है। बता दें कि पिछले साल अमिताभ, अभिषेक, उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।