शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kartik Aaryan wants to do a film with Deepika Padukone, shares a photo
Written By

दीपिका संग फिल्म करना चाहते हैं कार्तिक, तस्वीर शेयर कर दी चुनौती- ‘है किसी डायरेक्टर में दम?’

दीपिका संग फिल्म करना चाहते हैं कार्तिक, तस्वीर शेयर कर दी चुनौती- ‘है किसी डायरेक्टर में दम?’ - Kartik Aaryan wants to do a film with Deepika Padukone, shares a photo
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं। वहीं दूसरी तरफ, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक ने दीपिका संग अपना कोलाज बनाकर एक तस्वीर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है।

कार्तिक ने अपनी एक पुरानी तस्वीर के साथ दीपिका की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक सीन की तस्वीर का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन दिया- ‘किसी डायरेक्टर में दम है?’

दीपिका ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ये तस्वीरें ही क्यों?’

इस पर कार्तिक ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्योंकि तबसे कायनात इस कोशिश में लगी है...’।

कार्तिक को रिप्लाय करते हुए दीपिका ने आगे लिखा, ‘अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो...’।

इसके बाद कार्तिक ने लिखा, ‘सच्चा डायलॉग है देख लिया मैंने’।

इस पूरी चर्चा से यह बात साफ है कि कार्तिक, दीपिका के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं। अब देखना होगा कि क्या दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी या नहीं!



बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका ने कार्तिक से ‘धीमे धीमे’ गाने के हुक स्टेप सिखाने की रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद कार्तिक ने उन्हें एयरपोर्ट पर वह डांस सिखाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें
सलमान खान और कबीर खान फिर साथ करेंगे फिल्म!