सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kartik Aaryan in Indias next superstar for Sonu Ke Titu Ki Sweety
Written By

करण जौहर की तीन फिल्में साइन कर चुके थे कार्तिक आर्यन लेकिन.

करण जौहर की तीन फिल्में साइन कर चुके थे कार्तिक आर्यन लेकिन. - Kartik Aaryan in Indias next superstar for Sonu Ke Titu Ki Sweety
चॉकलेटी से बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके एक्टर कार्तिक आर्यन का अपनी आने वाली फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वे करण जौहर और रोहित शेट्टी के शो 'इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार' के सेट पर पहुंचे, जहां तीनों ने मिलकर बहुत मस्ती की। 
 
इसकी एक तस्वीर भी कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कार्तिक ने एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा कि सुपरस्टार्स के साथ बेहतरीन वक़्त.. रोहित शेट्टी और करण जौहर इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार..। इस सेल्फी में कार्तिक एक्स्प्रेशन देते हुए बेहद क्युट लग रहे हैं। इसमें रोहित और करण भी पोज़ दे रहे हैं। शो के दौरान तीनों ने काफी मस्ती की और यह एपिसोड जल्द ही प्रसारित होने वाला है।   
 
इंटरव्यु के दौरान कार्तिक ने खुलासा किया कि पिछले साल उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ तीन फिल्में साइन की थीं, लेकिन तीनों ही आगे नहीं बढ़ी। कार्तिक ने बताया कि उन्होंने पिछले साल धर्मा प्रोडक्शंस की हर फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। हर एक्टर की तरह मेरा सपना भी करण के साथ काम करना था। करण ने भी बताया कि उन्होंने कार्तिक के साथ तीन फिल्में साइन की थी लेकिन उनमें से एक का भी काम नहीं हो पाया। 

 
हालांकि इसके बावजुद दोनों के व्यव्हारों में कोई गिले-शिकवे नहीं हैं। फिलहाल रोहित और करण फिल्म 'सिम्बा' पर काम कर रहे हैं जिसमें लीड रणवीर सिंह होंगे। वही कार्तिक 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नज़र आने वाले हैं। 
 
'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक के साथ उनकी 'प्यार का पंचनामा 2' की टीम नुसरत भरुचा और सनी सिंह भी शामिल हैं। इस मज़ेदार रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट किया है लव रंजन ने। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार सेक्सी सिंगर ज़ियान मलिक