• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan grandfather passed away actor wrote emotional note
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (12:01 IST)

कार्तिक आर्यन के नाना का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर करके बोले- उम्मीद है आपके जैसा स्वैग हासिल कर पाऊंगा

कार्तिक आर्यन के नाना का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर करके बोले- उम्मीद है आपके जैसा स्वैग हासिल कर पाऊंगा - kartik aaryan grandfather passed away actor wrote emotional note
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के नाना का निधन हो गया है। नाना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने नाना के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में छोटे से कार्तिक आर्यन अपने नाना की गोद में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रेड कलर का सूट पहन रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि आपके जैसा स्वैग किसी दिन हासिल कर पाऊंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। नानू।'
 
कार्तिक आर्यन की इस पोसट पर कई सेलेब्स कमेंट करके दुख प्रकट कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की है तो निमरत कौर, हुमा कुरैशी और अनिता श्रॉफ ने भी शोक व्यक्त किया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे। वह जल्द ही भूल भुलैया 2, धमाका और सत्यनारायण की कथा में दिखेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
फरहान अख्तर बोले- मेरे अंदर का निर्देशक थोड़ा शांत बैठ गया लेकिन मैं कुछ दिलचस्प कर रहा हूं