शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when shahrukh khan rolled out red carpet for dilip kumar video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जुलाई 2021 (17:28 IST)

जब दिलीप कुमार के लिए शाहरुख खान ने बिछाया था रेड कार्पेट, वायरल हो रहा वीडियो

dilip kumar
बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में 7 जुलाई को निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही उनके पुराने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें शाहरुख खान दिलीप कुमार के लिए रेड कार्पेट बिछाते नजर आ रहे है।

 
यह थ्रोबैक वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दिलीप कुमार और सायरा बानो स्टेज पर आते है, शाहरुख खान उनके आगे रेड कार्पेट बिछाने लगते हैं। 
 
शाहरुख का ये प्यार भरा अंदाज देखकर दिलीप कुमार उनको गले लगा लेते हैं। और सायरा बानो बड़े ही प्यार से शाहरुख के सिर पर हाथ फिराती है और उन्हें गले लगा लेती हैं। वहीं इस दौरान वह मौजूद सभी लोग सितारे दिलीप कुमार के सम्मान में खड़े हो जाते हैं। 
 
बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई संतान नहीं थी। दिलीप कुमार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे। जब भी दिलीप कुमार की तबीयत खराब होती थी शाहरुख उनका हालचाल जानने उनके घर पहुंच जाते थे।
 
शाहरुख और दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन दोनों में कई समानताएं दिखी थी। दोनों के बाल एक जैसे हैं। जब भी मैं शाहरुख से मिलती हूं तो उनके बालों में उंगली फिराती हूं। सायरा कहती हैं कि अगर हमारा बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता।
 
ये भी पढ़ें
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन, कई फिल्मों में की थी एक्टिंग