• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor, Shahid Kapoor, Jab We Met, Taimur
Written By

करीना के बेटे और शाहिद की बेटी को लेकर बनेगी 'जब वी मेट 2'

करीना कपूर
करीना के बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म लिए अभी कुछ घंटे ही बीते हैं और वह चर्चाओं में छा गया है। पहले तो उसके नाम को लेकर सब अपनी राय देने लगे और अब उसको लेकर फिल्म भी प्लान कर डाली है। 
 
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कुछ लोगों ने 'जब वी मेट 2' बनाने की सलाह दे डाली है। इसमें शाहिद कपूर की बेटी मीशा हीरोइन और करीना का बेटा तैमूर हीरो होगा। लोगों का अनुमान है कि यह जोड़ी गजब ढा सकती है। 


 
कुछ लोगों के कल्पना के घोड़े तो और आगे निकल गए हैं। उन्होंने तैमूर और मीशा के रोमांस की कल्पना कर डाली है और इस जोड़ी को नाम दे डाला है तमीशा। जैसे, सैफ और करीना को सैफीना कहते हैं। 
 
गौरतलब है कि सैफ अली से शादी के पूर्व करीना और शाहिद के बीच अफेयर था। इनके बीच सैफ आ गए और करीना को ले उड़े। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त बनने के काबिल नहीं हूं मैं