संजय दत्त बनने के काबिल नहीं हूं मैं
रणबीर कपूर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बॉयोपिक में काम शुरू करने को उत्साहित हैं, परंतु उन्हें लगता है कि वे इतने बढ़िया कलाकार नहीं है कि संजय दत्त जैसे कलाकार को पर्दे पर उतार सकें। फिल्म को राजकुमार हिरानी निर्देशित करेंगे। इसमें संजय दत्त की भूमिका में रणबीर होंगे।
रणबीर कहते हैं, "मैं अगले महीने से शूटिंग शुरू कर दूंगा। यह मेरे लिए बहुत कठिन फिल्म है। संजय दत्त बनना और राजू हिरानी के साथ... मुझे तो लगता ही नहीं कि मैं इसके काबिल हूं, परंतु मुझे इसमें काम करने का बेसब्री से इंतजार है।"
इस फिल्म की रिलीज में बहुत वक्त है, इसी बीच रणबीर की एक और फिल्म 'जग्गा जासूस' सिनेमाघरों में आने वाली है। यह पिछले करीब तीन साल से बन रही है। अगले साल अप्रैल में फिल्म रिलीज होगी और फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है।