• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor meets aamir khan and director advait chandan is official announcement to be made soon
Written By

क्या लाल सिंह चड्ढा की एक्ट्रेस का होने वाला है ऐलान? आमिर खान और अद्वैत चंदन से मिलने पहुंचीं करीना कपूर

क्या लाल सिंह चड्ढा की एक्ट्रेस का होने वाला है ऐलान? आमिर खान और अद्वैत चंदन से मिलने पहुंचीं करीना कपूर - kareena kapoor meets aamir khan and director advait chandan is official announcement to be made soon
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में करीना कपूर उनके अपोजिट रोल में होंगी। आमिर और करीना कपूर जब-जब पर्दे पर साथ आए फिल्म हिट रही है।


आमिर खान और करीना कपूर को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस बेताब है, इस जोड़ी का इंतजार हर किसी को हैं। अब लगता है कि जल्द ही फैंस की इच्छा पूरी होने वाली है क्योंकि आमिर की लाल सिंह चड्ढा में बतौर लीड एक्ट्रेस करीना कपूर को कास्ट करने की घोषणा जल्द ही हो सकती है। 
 
हाल ही में करीना कपूर आमिर खान और निर्देशक अद्वैत चंदन से मिलीं। करीना, आमिर के घर उनसे मिलने गई थीं। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इस दौरान करीना बेहद सिंपल लुक में नजर आईं। वे व्हाइट कलर के सूट में पहुंची थी। नो मेकअप लुक और पोनी में करीना बेहद खूबसूरत दिखीं। 
 
इसी के बाद से ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही करीना का नाम ऑफिशियल होने वाला है। इससे पहले आमिर और करीना फिल्म 3 इडियट्स और तलाश में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों फिल्में हिट रहीं और उनकी जोड़ी को सराहा गया।
 
Photo : Instagram
करीना फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में काम कर रही हैं। इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
 
आमिर खान कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो ये हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियली हिन्दी रीमेक है। फॉरेस्ट गंप को रॉबर्ट जेमेकिस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए आमिर खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अपना 20 किलो वजन घटाएंगे।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड सितारों के घर गणेशोत्सव की धूम (फोटो)