जॉगिंग के लिए घर से बाहर निकलीं करीना कपूर, देखिए तस्वीरें
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। भारत में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को ढील दी जा रही है। ऐसे में पिछले कई दिनों से घरों में कैद स्टार्स भी बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को घर के बाहर स्पॉट किया गया।
करीना कपूर लंबे समय बाद अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग के आसपास जॉगिंग करती नजर आईं। ये पहली बार है जब लॉकडाउन के माहौल में करीना कपूर को बाहर देखा गया हो।
जॉगिंग के दौरान करीना ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग्स पहनी थी। साथ ही बालों की पोनीटेल बना रखी थी। हालांकि, उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। करीना पिछले तीन महीने से पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ घर पर ही समय बिता रही थी।
करीना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर भी शेयर की थक्ष। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थीं। अब वे आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी।