शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar says made brahmastra for passion not for earning money
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (13:39 IST)

करण जौहर बोले- पैसा कमाने के लिए नहीं, पैशन के लिए बनाई है 'ब्रह्मास्त्र'

करण जौहर बोले- पैसा कमाने के लिए नहीं, पैशन के लिए बनाई है 'ब्रह्मास्त्र' - karan johar says made brahmastra for passion not for earning money
करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। करण जौहर निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है।

 
फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनाने में सात साल लग गए हैं। फिल्म को बनने की इस देरी को लेकर करण जौहर ने बताया कि इस फिल्म से मैंने बहुत सारा वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) सीखा है। इससे ज्यादा आप क्या सीख सकते हैं। आपको सच्चाई अपनानी पड़ती है कि अयान ने इस फिल्म पर सात साल तक हर दिन काम किया है। 
 
करण जौहर ने कहा, अयान ने अपना खून-पसीना, आंसू सब इस फिल्म पर लगाया है। मैं उनका पैशन देख सकता हूं। उनके पास इस फिल्म में ऐसे एक्टर है, जिन्होंने अपना सब कुछ इस फिल्म पर लगाया है।
 
उन्होंने कहा, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कास्ट से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर्स तक हर कोई फिल्म के एक-एक फ्रेम को लेकर उत्सुक है। मैं नहीं जानता फिल्म का परिणाम क्या होगा। पैसे कमाने के लिए यह फिल्म नहीं बना रहा हूं। फिल्म पर बहुत पैसे लगे हैं। यह हम सब का पैशन प्रोजेक्ट है। 
 
करण ने कहा, फिल्म से ऐसे लोग जुड़े हैं, जो पैसे के लिए फिल्म नहीं बना रहे हैं। उन्हें फिल्म में यकीन है। दुनिया को यह फिल्म इसलिए नहीं देखना चाहिए कि हमने फिल्म पर पैसे लगाए हैं। बल्कि हमारे सात साल जो इस फिल्म पर लगे हैं, उस पैशन को देखने के लिए फिल्म देखना चाहिए।
 
गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय की भी अहम भूमिका है। फिल्म 3डी फॉर्मेट में हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
Funny jokes : पति-पत्नी ने बोरियत दूर की ऐसे कि जोर से हंसी निकल जाएगी