बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar quits MAMI board post not receiving support from Bollywood amid nepotism debate
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (16:26 IST)

Sushant Singh Rajput Death: इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलने से आहत करण जौहर ने MAMI बोर्ड से दिया इस्तीफा!

Sushant Singh Rajput Death: इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलने से आहत करण जौहर ने MAMI बोर्ड से दिया इस्तीफा! - Karan Johar quits MAMI board post not receiving support from Bollywood amid nepotism debate
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में नेपोटिज्म, लॉबिंग और फेवरेटिज्म का मुद्दा गर्मा गया है। करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्ममेकर्स को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें लोगों का सबसे ज्यादा गुस्सा करण जौहर पर फूट रहा है। सोशल मीडिया पर हो रहे हंगामे के बीच करण जौहर चुप्पी साधे हुए हैं। इसी बीच करण जौहर ने एक चौंकाने वाला फैसला ले लिया है। ताजा खबरों की मानें तो उन्होंने मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड यानी मामी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर अपना इस्तीफा मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड की डायरेक्टर स्मृति किरण को ई-मेल कर चुके हैं।

वहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेपोटिज्म के मुद्दे पर लोगों की ट्रोलिंग झेल रहे करण जौहर इंडस्ट्री के फ्रेंड्स का सपोर्ट नहीं मिलने से भी दुखी हैं। हालांकि, दीपिका पादुकोण लगातार करण जौहर को समझाने की कोशिश कर रही हैं। मामी के पैनल में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जोया अख्तर और कबीर खान हैं।

करण जौहर ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने सभी दोस्तों को अनफॉलो कर दिया है और कमेंट नोटिफिकेशन को भी ऑफ कर दिया है।
 

बता दें, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव से काफी परेशान थे। ऐसे में सुशांत के फैन्स करण जौहर को उनकी मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें
हिना खान बोलीं- स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें दूसरा चांस नहीं मिलेगा