मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar new film annoucement people guess the movie title
Last Modified: रविवार, 28 जनवरी 2024 (17:21 IST)

करण जौहर ने किया नई फिल्म का ऐलान, टाइटल गेस करने वाले को देंगे गिफ्ट

करण जौहर की फिल्म के टाइटल को लेकर फैंस कई अनुमान लगा रहे हैं

karan johar new film annoucement people guess the movie title - karan johar new film annoucement people guess the movie title
Karan Johar New Movie: फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। हालांकि करण की इस पोस्ट से फैंस थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं। क्योंकि उन्होंने लिखा है, 'ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है। उन्होंने ना तो फिल्म का नाम शेयर किया हैं और ना ही फिल्म की कास्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर की है।
 
करण जौहर ने इस फिल्म के बारे में फैंस को गेस करने के लिए कहा है। करण ने लिखा, ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट पोस्ट नहीं है, लेकिन हो सकता है... अगर आपकी मदद मिले तो। हम‍ पिछले एक साल से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हमने इसे छुपा कर रखा है, इसकी डिटेल्स किसी से शेयर नहीं की है।
 
उन्होंने लिखा, यहां तक कि फिल्म की क्रू को भी इसकी अहम डिटेल्स के बारे में कुछ नहीं पता है। ये डिसीजन डेब्यू डारेक्टर द्वारा लिया गया। अब फिल्म की कुछ बड़ी हिंट्स... (A) फिल्म में एक साउथ का ऐसा सुपरस्टार है‍ जिसने हाल ही में सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म डिलीवर की है।
(B) एक इतनी बड़ी चाही जाने वाली एक्ट्रेस, जिसने अपनी इमोशन एर्नजी से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है।
(C) एक एक्टर जो इस फिल्म से डेब्यू कर रहा है, और बिना थके इतनी मेहनत कर रहा है कि उसे सकी जहग मिल सके, चमचमाते-बेहद एक्सेप्शनल टैलेंटेड लोगों के बीच। लड़ रहा है एन यानी नेपोटिज्म के ओब्सेशन से, लेकिन वो अपना सिर नीचे किए सिर्फ काम कर रहा है। 
 
करण ने लिखा, ये फिल्म तैयार है और जल्द ही रिलीज की जाएगी। कोई गेस? अगर आप फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल्स को सही गेस कर पाते हैं तो हमें आपकों फिल्म की झलक दिखाने के लिए बुलाने में बेहद खुशी होगी। विद लव टीम।
 
करण जौहर की पोस्ट देखकर फैंस फिल्म को लेकर गेस करने लगे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने इस फिल्म का नाम 'सरजमीं' बताया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म से इब्राहिम अली खान बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखेंगे। 
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म में काजोल भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने Fighter को लेकर की खास बातचीत