Karan Johar, Coffee With Karan, Sex Life, Farah Khan
Written By
Last Modified:
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (11:40 IST)
करण जौहर ने किया अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुलासा
कॉफी विद करण में कई ऐसी बातें सामने आती हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। हाल ही में फराह खान और सानिया मिर्जा इसके एक एपिसोड में आए। करण जौहर ने फराह खान से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा। फराह ने तत्काल जवाब दिया कि करण को मेरी सेक्स लाइफ के बारे में जानने का जुनून है क्योंकि उनकी कोई सेक्स लाइफ नहीं है। जितनी करण की सेक्स लाइफ है उससे दोगुनी मेरी है। इसके बाद फराह ने करण की सेक्स लाइफ के बारे में पूछा तो करण ने उनकी सेक्स लाइफ का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी सेक्स लाइफ न के बराबर है और यह पूरी तरह व्यर्थ है।