• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Box Office, Hrithik Roshan
Written By

काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 13वां‍ दिन

काबिल का बॉक्स ऑफिस पर 13वां‍ दिन - Kaabil, Box Office, Hrithik Roshan
रितिक रोशन अभिनीत 'काबिल' भले ही बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई हो, निर्माता ने अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया हो, लेकिन वितरकों को खास मुनाफा नहीं हुआ है, इसलिए फिल्म को और अच्‍छा प्रदर्शन जारी रखना होगा। 
काबिल ने पहले दिन 10.43 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.67 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.77 करोड़, चौथे दिन 13.54 करोड़, पांचवे दिन 15.05 करोड़, छठे दिन 6.04 करोड़, सातवें दिन 6.10 करोड़, आठवें दिन 5.70 करोड़, नौवें दिन 5.25 करोड़, दसवें दिन 6.40 करोड़, 11वें दिन 9.22 करोड़, 12वें दिन 11.88 करोड़ और तेरहवें दिन 2.97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। 13 दिनों का नेट कलेक्शन होता है 121.02 करोड़ रुपये। 
 
यदि ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो भारत से 'काबिल' ने 168.08 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो काबिल ने अब तक 176.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
दंगल के निर्देशक की अगली फिल्म नहीं करेंगे आमिर खान?