मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Coffee With Karan, Coffee Hamper
Written By

कॉफी हैम्पर में क्या देते हैं करण जौहर?

करण जौहर
टीवी शो कॉफी विद करण का यह सीजन काफी चर्चाओं में रहा। करण जौहर ने अपनी बातचीत में सेलिब्रिटीज़ को उलझा कर ऐसे राज उगलवा लिए जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। इससे शो सुर्खियों में रहा और सेलिब्रिटीज के बारे में कई नई बातें पता चलीं। इस शो का रैपिड फायर सेगमेंट कई लोगों का पसंदीदा रहता है। करण ऐसे सवाल पूछते हैं कि सेलिब्रिटीज की हवाइयां उड़ने लगती हैं। जीतने वाले को 'कॉपी हैम्पर' दिया जाता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। जानने की इच्छा होती है कि आखिर इसमें है क्या? करण ने इसका खुलासा किया है। 
जानिए कॉफी हैम्पर में क्या है... अगले पेज पर
 

खूबसूरत तरीके से सजाए गए हैम्पर में इस सीजन में ये चीजें थीं: 
ब्राउनीज़
कॉफी मग
मर्लिन लेविटेटिंग ऑरबिटल स्पीकर्स
पर्सनलाइज्ड रोस्टेड कॉफी 
कॉफी फ्रेंच प्रेस 
नॉर्डिक कैंडी 
फॉरेस्ट एसेंसिएशल्स- क्लीज़निंग पेस्ट
पांच लाख रुपये का वाउचर 
हेल्थ जार्स 
चॉकलेट्स 
शैंपेन की बॉटल
कुकीज़
चीज़ प्लेटर 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन को कपिल शर्मा ने कराया 6 घंटे इंतजार!