गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Birthday Party, Khans, Bachchans
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (15:30 IST)

ये सेलिब्रिटीज़ आएंगे करण जौहर की धमाकेदार पार्टी में...

ये सेलिब्रिटीज़ आएंगे करण जौहर की धमाकेदार पार्टी में... - Karan Johar, Birthday Party, Khans, Bachchans
करण जौहर 25 मई को 45 वर्ष के हो गए। अपने जन्मदिन का जश्न वे जोरदार तरीके से मनाने जा रहे हैं। तैयारियां पूरी हो गई है। अपने अपार्टमेंट पर उन्होंने दोस्तों को बुलाया है और धमाकेदार पार्टी आज रात होगी। करण कल ही लंदन से लौटे। आते ही उन्होंने गेस्ट लिस्ट बनाई और सभी को फोन कर पार्टी में बुलाया। 
 
पार्टी में आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, फरहान अख्तर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अमृता अरोरा, मलाइका अरोरा सहित कई सेलिब्रिटीज़ नजर आएंगी। 
 
करण के अपार्टमेंट में एक डांस फ्लोर, डीजे और बार तैयार किया गया है जहां पर सभी इकट्ठा होंगे। यह बर्थडे करण के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उनके साथ उनकी बेटी रूही और बेटा यश भी साथ होंगे। हालांकि पार्टी रात में शुरू होगी तब तक दोनों सो चुके होंगे।
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो में शिखर धवन का पोल डांस