शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Shah Rukh Khan, Firangi, Suicide
Written By

शराब... आत्महत्या... शाहरुख खान को लेकर कपिल शर्मा के खुलासे

शराब... आत्महत्या... शाहरुख खान को लेकर कपिल शर्मा के खुलासे - Kapil Sharma, Shah Rukh Khan, Firangi, Suicide
कपिल शर्मा के दिन फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं। लगातार विवादों से वे घिरे हैं और उनका टीवी पर चलने वाला तमाशा भी बंद हो गया है। नशे में चूर होकर आसमान में उन्होंने सुनील ग्रोवर से जो गाली-गलौच की वो सबको मालूम है। 
 
अब कपिल की फिल्म 'फिरंगी' रिलीज होने वाली है और वे अपनी इमेज को सुधारने में लगे हुए हैं। फिल्म चलाने के लिए सारे जतन करना पड़ते हैं इसलिए कपिल ने अपने ही बारे में कुछ खुलासे फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कर दिए। 
 
कपिल ने बताया कि जैसे ही उनका शो खत्म हुआ वे डिप्रेशन में डूब गए। ऑफिस में ही 12 दिन तक बंद रहे और गम भूलाने के लिए शराब में अपने आपको डूबो लिया। 
 
कपिल की यह हालत देख उनका एक दोस्त कपिल को अपने घर ले गया। उसके घर के सामने समुंदर था। उसे देख कपिल को लगने लगा कि समुंदर में डूब जाना चाहिए। आत्महत्या कर लेना चाहिए। उन्हें लगा कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ है। 
 
कपिल के नखरों और घमंडों के चारों ओर चर्चे थे, जबकि कपिल का कहना है कि ऐसा बिलकुल भी नहीं था। शाहरुख के साथ उन्होंने एक बार शूटिंग कैंसल कर दी थी। इस पर कपिल की बड़ी आलोचना हुई कि क्या वे किंग खान से बड़े स्टार हैं। 
 
कपिल ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी और यह बात जब उन्होंने शाहरुख को बताई तो खुद किंग खान ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। 
 
कपिल अब कड़वी बातों को भूला कर नए सिरे से शुरुआत करने जा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'फिरंगी' को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
अभिषेक की हिम्मत नहीं हुई तो उन्होंने अमिताभ से कहलवाई ये बात