गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma is open a big secret attending uninvited weddings for good food
Written By

कपिल शर्मा ने खोला राज, जाते थे बिन बुलाई शादी में खाना खाने

कपिल शर्मा ने खोला राज, जाते थे बिन बुलाई शादी में खाना खाने - kapil sharma is open a big secret attending uninvited weddings for good food
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में कपिल इंडियन आइडल 10 के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक अनोखा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों के दौरान बिन बुलाए शादियों में केवल खाना खाने जाते थे। 
 
कपिल ने कहा कि हमारे कॉलेज के दिनों के दौरान मेरे दोस्त और मैं अक्सर शादियों में अच्छा खाना खाने जाया करते थे। एक बार हमें एक अंकल ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मेरे दोस्त ने एक कहानी बनाई और कहा कि हमारे कॉलेज की मेस में खाना खत्म हो गया है और हमारे पास खाने को कुछ नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि हमने उस वक्त खान खाया हुआ था और अंकल ने हमारे ऊपर खाना खाने और नाचने के लिए जोर डाला। हमने दो बार खाना खा लिया और उसके बाद नाचे भी। यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
 
शो के जज जज नेहा कक्कड़, जावेद अली, विशाल ददलानी और मेजबान मनीष पॉल समेत सभी ने कपिल को शादी की बधाई दी। कपिल शर्मा जल्द ही नए शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
Box Office पर कैसा रहा रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का पहला दिन?