गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma film zwigato release on 17 march 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 22 जनवरी 2023 (12:27 IST)

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक | kapil sharma film zwigato release on 17 march 2023
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा सीरियस अवतार में दिखेंगे। फिल्म में वह एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। 'ज्विगाटो' में फूड डिलीवरी बॉय के संघर्ष और मेहनत को दिखाया जाएगा।

 
ज्विगाटो को नंदिता दास ने निर्देशित किया हैं। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स ने कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी अभिनीत बहुप्रतीक्षित इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।
 
इस फिल्म में कपिल शर्मा को एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के रूप में दिखाया गया हैं, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता हैं। फिर वह एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करता है और जिसके बाद उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच जूझती है।
 
ज्विगाटो का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर और केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका इंडियन प्रीमियर हुआ था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन ने खुद को गिफ्ट की 'मर्सिडीज बेंज' कार, जानिए कितनी है कीमत