गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen gifted herself a new mercedes benz car
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 22 जनवरी 2023 (12:56 IST)

सुष्मिता सेन ने खुद को गिफ्ट की 'मर्सिडीज बेंज' कार, जानिए कितनी है कीमत

सुष्मिता सेन ने खुद को गिफ्ट की 'मर्सिडीज बेंज' कार, जानिए कितनी है कीमत | sushmita sen gifted herself a new mercedes benz car
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद को एक बेहद महंगी कार 'मर्सिडीज-बेंज' गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

 
सुष्‍मिता ने दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपनी नई कार केसामने खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। ब्लैक कार के साथ ब्लैक कलर की ड्रेस पहने सुष्मिता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 
 
इसके अलावा सुष्मिता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में मर्सिडीज की टीम उन्हें कार की चाभी और गिफ्ट हैम्पर देती नजर आ रही है। इसके बाद सुष्मिता कार में बैठकर सभी का अभिवादन करती दिख रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार सुष्मिता की मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूप कीमत 2.07 करोड़ रुपए है। सुष्मिता सेन को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू7 सीरीज 730एलडी, बीएमडब्ल्यू एक्स6 और ऑडी क्यू7 जैसी कारें शामिल है। 
 
सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार वेब सीरीज आर्या 2 में नजर आई थीं। अब एक्टर्स आर्या 3 में दिखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने शुरू की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिग