कपिल शर्मा की बेटी अनायरा ने किया हनी सिंह के गाने पर डांस, कॉमेडी किंग ने शेयर किया क्यूट वीडियो
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं। कपिल भले ही टीवी से दू हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी अनायरा का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी परशेयर किया है।
इस वीडियो में कपिल शर्मा की नन्हीं बेटी अनायरा हनी सिंह के गाने पर डांस करती नजर आईं। यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया हैं। इस मौके पर कपिल को लोगों से खूब बधाइयां मिलीं।
वहीं कपिल शर्मा भी अब अपना डिजिटल डेब्यू करने का मन बना लिया है। इस बात की घोषणा खुद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए की है। खबरे हैं कि जल्द ही द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर करने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस सीजन के खत्म होने के बाद इस शो का दूसरा सीजन भी लाया जाएगा।