• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Comedy King, Comedy show
Written By

कपिल शर्मा हर महीने कमाते हैं 5 करोड़ रुपए...

Kapil Sharma
मुंबई। आपने अभी तक बॉलीवुड के कई स्‍टार अभिनेता, अभिनेत्रियों और टीवी कलाकारों की कमाई के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की प्रतिदिन की कमाई कितनी है या वे हर माह कितना कमा लेते हैं? 
आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कई स्‍टार्स से ज्‍यादा कमाई करते हैं 'द कपिल शर्मा शो' के स्‍टार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा। कपिल अपने एक शो के लिए 60 से 80 लाख रुपए लेते हैं। इस प्रकार अगर उनकी एक महीने की इंकम का हिसाब लगाएं तो वह 5 करोड़ रुपए बनती है। जो किसी भी युवा स्‍टार से बहुत ज्‍यादा है। 

वहीं दूसरी ओर 'द कपिल शर्मा शो' के अन्‍य कलाकारों में सुनील ग्रोवर प्रत्‍येक एपिसोड के 10 से 12 लाख, किकु शारदा 5 से 7 लाख, तो ही इतनी ही रकम अली असगर भी लेते हैं। कप्‍पू की सरला 6 से 7 लाख तो रोशेल राव को 3 से 4 लाख रुपए प्रत्‍येक एपिसोड से कमाई होती है।  
 
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल स्क्रिप्टिंग, प्रोडक्‍शन से लेकर एंकरिंग सब कुछ खुद ही करते हैं। फिलहाल कपिल शर्मा के शो की रेटिंग अच्‍छी जा रही है। अब तो कलर्स ने भी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के पुराने एपिसोड दिखाने शुरू कर दिए हैं।  
ये भी पढ़ें
फिल्मी टीचर