मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Tanu Weds Manu, Anand L Rai
Written By

कंगना रनौट की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा तीसरा भाग

कंगना रनौट की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा तीसरा भाग - Kangna Ranaut, Tanu Weds Manu, Anand L Rai
तनु वेड्स मनु सीरिज की फिल्में ऐसी हैं जिस पर कंगना रनौट गर्व कर सकती हैं। इन फिल्मों में उनका अभिनय देखने लायक है। खासतौर पर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना का डबल रोल था और दोनों भूमिकाओं में कंगना ने ऐसी एक्टिंग की कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये दोनों भूमिका एक एक्ट्रेस ने ही अदा की है। 
 
खबर आई है कि अब इस सीरिज का तीसरा भाग बनने वाला है। कंगना का कहना है कि वे फिलहाल 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और जैसे ही उन्हें फुर्सत मिलेगी इस तनु वेड्स मनु का तीसरा भाग घोषित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि कंगना ही इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगी। 
 
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ही करेंगे। आनंद की पिछली फिल्म 'ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर ज़ीरो साबित हुई। शाहरुख खान जैसा सितारा भी इस फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया। आनंद का निर्देशन भी उनके स्तर के अनुरूप नहीं था। शायद इसीलिए आनंद एक बार फिर अपनी हिट सीरिज का अगला पार्ट बनाने की सोच रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
ईशा देओल फिर बनने वाली हैं मां