• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut
Written By

कंगना को क्यों पसंद नहीं है अपना काम?

कंगना रनौट
ग्लैमर की दुनिया में लोग पैर ही इसलिए रखते हैं ताकि पैसे के साथ नाम भी मिले, लेकिन कंगना रनौट का कहना है कि उन्हें अपना काम पसंद नहीं है। 
 
एक कार्यक्रम में कंगना ने कहा कि मुझे मेरे काम में कुछ भी पसंद नहीं है। उन क्रेजी लोगों से नहीं मिलना चाहती है जिनका किरदार मुझे निभाना है। मुझे वो परिस्थितियां पसंद नहीं है जिनसे मेरे किरदार को गुजरना है। ज़ीरो डिग्री में कीचड़ या पानी में खड़ा होना पसंद नहीं है। सच कहूं तो एक भी ऐसा कारण नहीं है जिसके कारण मुझे मेरा जॉब पसंद आए। 


 
कंगना के अनुसार कोई भी काल्पनिक किरदार निभाने के पहले बहुत सोचना पड़ता है। कई बार यह काल्पनिक किरदार आप पर हावी हो जाता है जो कि कलाकार के लिए बहुत खतरनाक बात है। हमें ऐसी परिस्थितियों के बारे में सोचना पड़ता है जिनका कोई वजूद नहीं होता। 
 
'कट्टी बट्टी' के किरदार का उदाहरण देते हुए कंगना कहती हैं कि इस फिल्म में मैं कैंसर की मरीज बनी थी। मैं अपनी मृत्यु का दृश्य कर रही थी। मैं पूरा समय छोटी-छोटी बातों के लिए रोती रही। मैं इतनी भावुक और संवेदनशील हो गई कि मुझे अपना खयाल रखना पड़ा ताकि इसका असर मेरे स्वास्थ्य पर न हो। 
 
कंगना जल्दी ही निर्देशक बनना चाहती हैं। उनके मुताबिक आपको अपना अगला कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए और जल्दी ही मैं निर्देशक के रूप में नजर आऊंगी। 
 
ये भी पढ़ें
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2016 : अमिताभ और आलिया सर्वश्रेष्ठ कलाकार