गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranauts sister rangoli lashes out at taapsee pannu calls sasti copy
Written By

फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की ता‍रीफ कर फंसीं तापसी पन्नू, आईं रंगोली चंदेल के निशाने पर

फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की ता‍रीफ कर फंसीं तापसी पन्नू, आईं रंगोली चंदेल के निशाने पर - kangana ranauts sister rangoli lashes out at taapsee pannu calls sasti copy
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की बहन रंगोली चंदेल उन्हीं की तरह अपने बेबाक बयान के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। रंगोली चंदेल अपनी बहन कंगना रनौट का साथ देना कभी नहीं भूलती हैं, जिसके चलते वो भी विवादों से जुड़ी रहती हैं।

रंगोली चंदेल पिछले काफी समय से ट्विटर पर बॉलीवुड कलाकारों को लेकर बयान देती हुई नजर आ रही हैं, जिसके चलते चर्चा में बनी हुईं है। अब रंगोली ने अपने निशाने पर तापसी पन्नू को लिया है। 
 
हाल ही में कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इसकी तारीफ की। तापसी पन्नू भी इसमें शामिल थी, उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा कि 'ये बेहद कूल है। हमेशा से इस ट्रेलर से बहुत बड़ी उम्मीद थीं, ये पैसा वसूल है बिल्कुल।' 
 
लेकिन रंगोली चंदेल को ये तारीफ भी नागावरा गुजरी और उन्होंने तापसी को अपनी बहन की सस्ती कॉपी कह डाला। तापसी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रंगोली ने लिखा कि 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते।'
 
रंगोली ने लिखा, आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए।
 
तापसी के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में तापसी पन्नू का साथ दिया। अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा ये तो बहुत ही ज्यादा हो रहा है, जो बहुत ही निराशाजनक भी है। मेरे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर मैं क्या कहूं। 
 
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा कि मैने तुम्हारी बहन और तापसी दोनो के साथ काम किया है, मुझे समझ नहीं आ रहा। अगर हम किसी ट्रेलर की तारीफ करते हैं तो उससे जुड़ी हर चीज की तारीफ होती है, जिसमें कंगना भी शामिल हैं।
पिछले साल एक इंटरव्यू में जब तापसी ने पूछा गया था कि वो कंगना रनौट को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी और उन्होंने कहा था कि वे कंगना को डबल फिल्टर देंगी। अब लगता है कि ये बात तापसी पर भारी पड़ने वाली है। रंगोली चंदेल तापसी से पहले करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रितिक रोशन से ट्विटर पर पंगा ले चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा ने पहने एक ही रंग के कपड़े, तस्वीर शेयर कर एक्टर ने पूछा- किसके बेहतर हैं