शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut to host reality show lock upp badass jail atyaachari khel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (17:58 IST)

लॉक अप : बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी, कंगना रनौट लेकर आईं 'बिग बॉस' का अपना वर्शन

लॉक अप : बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी, कंगना रनौट लेकर आईं 'बिग बॉस' का अपना वर्शन - kangana ranaut to host reality show lock upp badass jail atyaachari khel
कंगना रनौट को उनके अभिनय के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन होने के लिए भी जाना जाता है। पिछले 5 सालों में जब से उन्होंने करण जौहर के चैट शो में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है, तब से वह अपने बयानों और ऑनलाइन पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। 

 
कंगना एक बार फिर उसी राह पर चल पड़ी है और इस बार वह ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के शो 'लॉक अप : बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल' के साथ 'बिग बॉस' के अपने वर्शन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि एकता कपूर द्वारा निर्मित है। 
 
यह कैप्टिव रियलिटी शो 24x7 लाइव स्ट्रीम होगा और होस्ट कंगना रनौट के साथ सेलिब्रिटी प्रतिभागियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया जाएगा। यह सोचने की बात होगी कि क्या कंगना अब बॉलीवुड के स्टार किड्स के जीवन के पीछे के काले रहस्यों को उजागर करेगी और पर्दे के पीछे क्या होता है, यह देखना होगा। 
 
यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या कंगना की साइड की कहानी सुनने मिलेगी जिनके साथ उनका विवाद रहा है और इस सूची में रितिक रोशन, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद आदि का नाम शामिल है। निस्संदेह, कंगना को अब हर हफ्ते जेलर की भूमिका निभाते हुए देखना काफी रोमांचक होगा। 
 
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा।
 
ये भी पढ़ें
पूजा में मन नहीं लगता तो ये 5 बातें आपके काम की है : Funny joke