मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut takes a dig on uddhav government after mumbai grid fails
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (12:47 IST)

मुंबई में बत्ती गुल होने पर कंगना रनौट ने कसा तंज, बोलीं- महाराष्ट्र सरकार अब कहेगी क-क-क..... कंगना

मुंबई में बत्ती गुल होने पर कंगना रनौट ने कसा तंज, बोलीं- महाराष्ट्र सरकार अब कहेगी क-क-क..... कंगना - kangana ranaut takes a dig on uddhav government after mumbai grid fails
सोमवार को मुंबई में बिजली की ग्रिड फेल हो गई। ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई, वहीं मायानगरी में लोकल ट्रेन सेवाओं पर बुरा भी असर पड़ा। मुंबई में ऑफिसों की बिजली गुल है। ट्रैफिक सिग्नल नहीं चल रहे हैं। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई भी थम गई है।

 
ऐसे में मुंबई में उद्धव सरकार की हर जगह किरकिरी हो रही है। उद्धव सरकार को अपना दुश्मन नंबर वन मानने वाली कंगना रनौट ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है।
 
कंगना रनौट ने संजय राउत की एक तस्वीर शेयर की है, जि‍समें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना।'
 
बता दें कि बेस्ट (BEST) इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। असुविधा के लिए खेद है। हालांकि, बेस्ट की ओर से बताया नहीं गया है कि कब तक बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो पाएगी।
 
ये भी पढ़ें
पोती आराध्या ने अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीर वायरल