मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 punjabi singer sara gurpal evicted from show first elimination
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (12:14 IST)

Bigg Boss 14 : घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं यह एक्ट्रेस, सीनियर्स ने लिया फैसला!

Bigg Boss 14 : घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं यह एक्ट्रेस, सीनियर्स ने लिया फैसला! - bigg boss 14 punjabi singer sara gurpal evicted from show first elimination
'बिग बॉस 14' के पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने निक्‍की तम्‍बोली को पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट बनने पर बधाई दी। तो वहीं सभी घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई। उन्होंने फ्रेशर्स कंटेंस्‍टेंट को कहा कि वह अपने खेल में सुधार लाए। साथ ही ये भी कहा कि यहां अपना टाइम बर्बाद करने से अच्‍छा है बैग पैक करके घर से बाहर निकल लें।

 
अब एक खबरों के मुताबिक, पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल शो से एविक्ट हो गई हैं। बिग बॉस फैनक्लब ने सारा गुरपाल के बारे में अपडेट दिया है। इसके मुताबिक, सारा के एविक्शन का फैसला सीनियर्स ने लिया है। वे घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं।
 
हालांकि ये तो आज यानी सोमवार के एपिसोड में पता चलेगा। सारा को लेकर वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा भी था कि वे शो में कुछ खास करती हुई नजर नहीं आ रही हैं। शो में सारा गुरपाल के योगदान पर सीनियर्स ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने एक टास्क के दौरान सारा को 'इसमें वो बात ही नहीं है' कैटिगरी में रखा था।
 
बता दें कि सारा गुरपाल एक पंजाबी मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। सारा एक बेहतरीन डांसर भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा, सुशांत सिंह राजपूत के हिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' का टाइटल ट्रैक गाया है। 2012 में उन्होंने 'मिस चंडीगढ़' का खिताब जीता था।
 
सारा गुरपाल ने साल 2017 में पंजाबी फिल्म 'डेंजर डॉक्टर जेली' के साथ सिंगर और अभिनेता रविंदर ग्रेवाल के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। सारा सुपरहिट पंजाबी फिल्म मंजे बिस्त्रे का हिस्सा भी थीं।