शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. divyendu sharma aka munna tripathi reacts on boycott mirzapur 2 trend
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (17:22 IST)

'बायकॉट मिर्जापुर 2' ट्रेंड पर मुन्ना त्रिपाठी बोले- बाहर निकल के मत बोल देना, बहुत पड़ेगी तुमको

'बायकॉट मिर्जापुर 2' ट्रेंड पर मुन्ना त्रिपाठी बोले- बाहर निकल के मत बोल देना, बहुत पड़ेगी तुमको - divyendu sharma aka munna tripathi reacts on boycott mirzapur 2 trend
बीते दिनों अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ है। मिर्जापुर 2 का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस सीरीज के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा इसे बॉयकट किए जाने की मांग उठाई जा रही है।

 
दरअसल इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार अली फजल जो गुड्डू पंडित का किरदार निभाते हैं और इस को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध किया था। इसीलिए कुछ लोग इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं। अब इस पर सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने रिएक्शन दिया है।
 
दिव्येंदु ने कहा कि शो में शामिल कलाकारों, टीम और इसके प्रशंसकों को ऐसे ट्रेंड्स के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे इसकी ज्यादा फिक्र नहीं है। उन्हें नहीं पता कि वे खुद कितनी बड़ी मुसीबत में हैं क्योंकि मिजार्पुर के चाहनेवाले कई हैं। इन्हें अपनी ये बेवकूफाना हरकतें बंद करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा, ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करना बेवकूफी है। हम सभी जानते हैं कि लोगों को मिजार्पुर कितना पसंद है। पैसे देकर कराए जा रहे ये ट्रेंड्स बेबुनियाद हैं। मुझे इनके लिए दुख हो रहा है। बाहर निकल के मत बोल देना लोगों के सामने, बहुत पड़ेगी तुमको।
 
बता दें कि मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, हर्षिता गौड़, लिलीपुट और मेघना मलिक जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी।
 
ये भी पढ़ें
मेरा नाखून टूट गया है, ambulance भेज दीजिए : पेट पकड़ कर हंसेंगे JOKE को पढ़कर