बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal increase weight over 100 kg for film the immortal ashwatthama
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (11:29 IST)

अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल बढ़ाएंगे इतना वजन

अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल बढ़ाएंगे इतना वजन - vicky kaushal increase weight over 100 kg for film the immortal ashwatthama
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीतते आए हैं। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। विक्की को अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करना ही पसंद है। इसी कारण शायद विक्की को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे हैं।

 
विक्की कौशल के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' है। इस फिल्म में वह 'महाभारत' के अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विक्की अपने लुक्स में कुछ ऐसा बदलाव कर रहे हैं, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। 
खबरों के अनुसार इस फिल्म और विक्की कौशल के किरदार के बारे में बात करते हुए निर्देशक आदित्य धर ने एक इंटरव्यू में बताया कि अश्वत्थामा की भूमिका के लिए विक्की को अपना वजन 100 किलो से भी ज्यादा करना होगा। इसके लिए उन्हें खास वर्कआउट की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें घुड़ सवारी भी सीखनी होगी। 
 
उन्होंने बताया कि विक्की को फिल्म के लिए क्रव मागा और जुजुत्सू जैसे मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी लेनी होगी। आदित्य ने आगे बताया कि इस फिल्म की शूटिंग वह यूरोप में शुरू करेंगे। खासतौर पर ब्रिटेन में और आइसलैंड में शूटिंग होगी। इसके बाद फाइनल शेड्यूल मुंबई में होगा।
 
हालांकि, इन देशों शूटिंग का शेड्यूल कोरोना वायरस के कारण बदला भी जा सकता है। फिल्म में ज्यादातर VFX का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इस फिल्म को तीन हिस्सों में पेश किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 2021 अप्रैल में शुरू होगी।
 
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य धर की इस फिल्म के अलावा वह शहीद उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा खबर है कि विक्की को यशराज फिल्म्स की भी एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म में देखा जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं यह एक्ट्रेस, सीनियर्स ने लिया फैसला!