बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों कंगना 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान की वजह से चर्चा में हैं। इस बयान की वजह से कंगना का जमकर विरोध किया जा रहा है। कई लोग इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बता रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है, जब कंगना अपने बयान की वजह से विवादों में घिरी हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने ऐसे बयान दिए हैं, जिसकी वजह से विवाद गहरा गया है।