गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryans role in dhamaka was earlier all set to be made with kriti sanon
Written By
Last Updated : रविवार, 14 नवंबर 2021 (15:42 IST)

कार्तिक आर्यन नहीं इस एक्ट्रेस के साथ बनने वाली थी फिल्म 'धमाका'

कार्तिक आर्यन नहीं इस एक्ट्रेस के साथ बनने वाली थी फिल्म 'धमाका' - kartik aaryans role in dhamaka was earlier all set to be made with kriti sanon
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'धमाका' में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। कार्तिक इस फिल्म में अर्जुन पाठक नामक पत्रकार की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 

 
बीते दिनों खबरें आई थी कि फिल्म में कार्तिक की भूमिका पहले कृति सेनन को ऑफर हुई थी। बताया गया था कि फिल्म की पहली कहानी कृति सेनन के साथ तय की गई थी। जिसे राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन फिर अचानक से कृति ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। 
 
वहीं राहुल भी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गए। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को राम माधवनी को बेच दिया। जिन्होंने कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए चुना।
 
खबरों के अनुसार एज़्योर के सीनियर प्रोड्यूसर गौरव बोस ने कहा था कि प्रोजेक्ट उस समय बातचीत में नहीं था। इसके बाद कृति ने बिना कुछ कहे ही फिल्म को छोड़ने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने कोई ठोस कारण नहीं दिया था। कृति के फिल्म से बाहर हो जाने के बाद राहुल बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए।
 
प्रोडक्शन हाउस ने राम से बातचीत की और उन्हें फिल्म के राइट्स बेचे। वर्तमान में प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज राम के साथ फिल्म का निर्माण किया है। कार्तिक मुख्य भूमिका में हैं, जिसे कृति निभाने वाली थीं।
 
'धमाका' साउथ कोरियाई फिल्म 'द टेरर लाइव' का रीमेक है। इस फिल्म को महज 10 दिन में शूट किया गया है। इसमें कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष और विश्वजीत प्रधान भी काम कर रहे हैं।