मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut meets Israel ambassador calls Hamas modern day Ravan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (16:50 IST)

इसराइली दूतावास पहुंचीं कंगना रनौट, हमास को बताया 'रावण'

इसराइली दूतावास पहुंचीं कंगना रनौट, हमास को बताया 'रावण'| Kangana Ranaut meets Israel ambassador calls Hamas modern day Ravan
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस वक्त इसराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग में एक्ट्रेस खुलकर इसराइल का समर्थन कर रही हैं। हाल ही में कंगना नई दिल्‍ली में इसराइली दूतावास भी पहुंचीं। यहां उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया है।
 
कंगना रनौट ने इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने हमास को 'आधुनिक रावण' बताया और कहा कि यह असुर जल्‍द ही परास्‍त होगा। 
 
कंगना ने कैप्शन में लिखा, आज पूरी दुनिया, खासकर इसराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इसराइल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, जिस तरह से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इसराइल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।
 
बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौट इसराइल के समर्थन में हमास के खिलाफ पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने फिलिस्तीन को सपोर्ट करने पर स्वरा भास्कर को फटकार भी लगाई थी।
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो कंगना रनौट के फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म इमरजेंसी और मणिकर्णिका रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रवीना टंडन के साथ इंटीमेट सीन करते समय जब कांप रहा था उम्र में उनसे बहुत छोटा हीरो