गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. paresh rawal starrer film shastri viruddh shastri trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (14:50 IST)

परेश रावल स्टारर फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का ट्रेलर रिलीज

परेश रावल स्टारर फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का ट्रेलर रिलीज | paresh rawal starrer film shastri viruddh shastri trailer released
Shastri Viruddh Shastri Trailer: वायकॉम18 स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फैमिली ड्रामा फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का ट्रेलर जारी कर दिया है। एक उम्दा कलाकार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले परेश रावल और बंगाली सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा मिमी चक्रवर्ती के अलावा फिल्म में अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे धाकड़ कलाकार भी सशक्त भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
 
नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा साझा तौर पर निर्देशित 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' 3 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 7 साल के बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने माता-पिता के बीच भावनाओं के मुश्क़िल भंवर में फंस जाता है।
 
बच्चे के दादा-दादी भी उसे बेहद प्यार करते हैं। इस बच्चे पर आखिर किसका अधिकार है? ये फिल्म एक ऐसी कहानी को बयां करती है जो है तो घर घर की कहानी मगर शायद ही कभी इसके बारे में बात की जाती है। फिल्म प्रेम की प्रकृति पर गंभीर सवाल उठाती है और साथ ही ये सवाल भी पूछती है कि आखिर क़ानून को किस हद तक किसी बच्चे के भविष्य को निर्धारित करने का हक़ है।
 
'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' एक जज़्बाती कोर्ट रूम ड्रामा पर‌ आधारित फिल्म है जिसके ज़रिए प्यार की जटिलता, उससे जुड़ी ज़िम्मेदारियों और अभिभावकों के हक़ों को बख़ूबी अंदाज़ में रेखांकित किया गया है। वायकॉम18 स्टूडियोज़ ने 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' के ज़रिए भी एक अनूठी कहानी को पर्दे पर पुरज़ोर तरीके से पेश करने की कोशिश की है। मेकर्स को इस बात का भी पूरा यकीन‌ है कि एक समसामयिक और सोचने पर मजबूर कर देनेवाली कहानी पर बनी यह फ़िल्म यकीनन दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे का आकर्षित कर देने वाला एथनिक लुक